बीकानेर में ज्वेलरी की दुकान में दिन दहाड़े चोरी
जिले में चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा है। आएं दिन अज्ञात चोर दुकानों व मकानों में अपना निशाना बना रहे है। शनिवार को कोलायत थाना क्षेत्र की एक ज्वैलर्स की दुकान में भी दिन दहाड़ें महिला व पुरूष चोरों ने हाथ साफ करते हुए तीन अगुंठियां चुरा ले गये।
पुलिस के अनुसार मुख्य बाजार कपिल ज्वैलर्स में सामान लेने आएं दो पुरूष व एक महिला ने तीन अगुंठियां गायब कर रफुचक्कर हो गये। जब दुकानदार को इसका आभास हुआ तो उसने पुलिस को इसकी इतला दी। यह सारी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई। जिसके बाद पुलिस ने इलाके में नाकाबंदी कर तलाश शुरू कर दी है।