आशा सहयोगिनीयो ने विभिन्न समस्याओं को लेकर बज्जू उपखण्ड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
बज्जू:- बज्जू उपखण्ड क्षेत्र की आशा सहयोगिनीयो ने शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बज्जू उपखण्ड अधिकारी जयपालसिंह राठौड़ को एक ज्ञापन सौंपा ।
मंजू शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र की आशा सहयोगिनीयो ने सौंपे ज्ञापन में बताया कि आशा सहयोगिनी एक एएनएम के समकक्ष चिकित्सा क्षेत्र में कार्यरत है तथा हम लोग स्वास्थ्य कार्यकर्ता के साथ महिला बाल विकास के साथ विभागों में कार्य कर रहे है जिसके चलते आशासहयोगिनी को ए एन एम के समकक्ष का दर्जा दिया जाए तथा एएनएम की भर्ती में पचास प्रतिशत आरक्षित करे , राज्य सरकार द्वारा ग्रेड 3 के तहत मानदेय दिया जाए, सेवनिवर्त के बाद पेंशन दी जाए, आशा सहयोगिनी को पद पर रहते हुवे एएनएम की ट्रेनिंग दी जाए व स्वास्थ्य कर्मी की डिग्री दी जाए सहित मांगों का एक ज्ञापन राज्य सरकार के नाम बज्जू उपखण्ड अधिकारी को सौंपा। इस दौरान बज्जू, बिकमपुर, बरसलपुर, गोडू सेक्टर की कार्यकर्ता उपस्थित रही ।
तथा बताया कि आशा सहयोगिनी स्वास्थ्य व महिला बाल विकास क्षेत्र में प्रमुख भूमिका निभाती है इस कोरोना काल मे भी चिकित्सा कर्मी के रूप में प्रमुख भूमिका अदा कर रहीं है । जिसके चलते राज्य सरकार आशा सहयोगिनीयो की समस्याओं का निवारण करे।
शुक्रवार को बज्जू उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन देने वालो में मंजू शर्मा, कांता खत्री, मायावती, प्रियंका, गोमती देवी,रोशनी, विमला,ललिता, सुगनी , सुमन , भंवरी देवी सहित बज्जू उपखण्ड क्षेत्र की आशा सहयोगिनी उपस्थित रही।