पुजारी की जला कर हत्या के बाद हंगामा, एक आरोपी गिरफ्तार
करौली के सपोटरा में पुजारी को जलाकर मारने के आरोप में पुलिस ने कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बीच पुजारी की मौत के बाद जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भी हंगामा हुआ है। करौली और जयपुर के काफी लोगों ने अस्पताल के मुर्दाघर के बाहर हंगामा किया और अन्य आरोपियों को भी जल्द से जल्द पकडने की मांग को लेकर शव नहीं लेने पर अड गए। इस बीच पुलिस और अस्पतला प्रशासन के कार्मिकों ने लोगों को समझाया और मामला शांत करने की कोशिश की।
मंदिर की जमीन पर कब्जा करने आए लोगों ने जला दिया था पुजारी को
करौली जिले के सपोटरा में बुधवार आठ अक्टूबर को जमीनी विवाद में आग से झुलसे पुजारी ने जैर इलाज अस्पताल पर्चा बयान पर बताया कि मेरा परिवार ग्राम बूकना में राधा गोपाल जी मन्दिर की पूजा अर्चना करते है। मन्दिर के नाम स्थित करीब 15 बीघा जमीन पर मै तथा मेरा परिवार खेती बाडी करते है, हमारे गॉव के कैलाश मीना तथा उसके परिवारजन इस मन्दिर माफी की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा करना चाहते है। दिनांक 08.10.20 को सुबह करीब 10 बजे कैलाश मय परिवारजन के आये और मेरे कब्जा शुदा बाडे पर टाटा (छान) बांध रहे थे मैने जाकर मना किया तो विवाद हो गया जिसमें टाटा(छान) में आग लगा दी उक्त आगजनी में मैं गम्भीर रूप से झुलस कर घायल हो गया। उसके बाद करौली से जयपुर लाया गया। जयपुर में गुरुवार शाम पुजारी बाबूलाल की मौत हो गई। इस घटना के बाद करौली एसपी मृदुल कच्छावा ने जिले के कई थानाधिकारियों को एक साथ इस केस में लगाया और इसका परिणाम यह रहा कि कुछ ही घंटों में मुख्य आरोपी कैलाश मीना को गिरफ्तार कर लिया गया। उसके परिवार के अन्य सदस्यों की पूरे जिले में तलाश की जा रही है