
मोमासर : राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में रस्साकस्सी के मुकाबले
राजीव गाँधी ग्रामीण ओलम्पिक खेलो में मोमासर में दूसरे दिन रस्साकस्सी के मुकाबले हुए Peeo श्री मुकेश कुमार मीणा ने बताया कि इचरज देवी पटवारी रा. बा. उ. मा. विद्यालय के खेल मैदान पर ये मुकाबले खेले गए रस्सा कसी कि विजेता टीम ब्लॉक स्तर पर खेलेगी शारीरिक शिक्षिका श्रीमती सावत्री खींचड़ ने बताया कि रस्साकस्सी में कुल 11 टीमों ने भाग लिया उन्होंने बताया आज शाम बालक वर्ग के फुटबॉल मैच खेले जायेगे