किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल के बीकानेर देहात मंडलवार प्रभारी नियुक्त
किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल के जिला संयोजक सुभाष कमलिया ने बीकानेर देहात जिलाध्यक्ष ताराचन्द सारस्वत की अनुशंषा पर एंव प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार भाजपा बीकानेर देहात की मण्डलवार प्रभारी की नियुक्ति की घोषणा की है ।
जिला संयोजक कमलिया ने बताया कि प्रत्येक मण्डल में ग्रामीण चौपाल जारी है जिसमें किसानों के हित एंव कृषि विधेयक के बारें में किसानों को “किसान कल्याण ग्रामीण चौपाल ” कार्यक्रम के माध्यम से किसानों के हित एंव कृषि विधेयक के बारें में विस्तृत से जानकारी दी जाएगी ।