राजस्थान – उच्च शिक्षा मंत्री के परिवार में तीन सदस्य कोरोना पॉजिटीव
राज्य सरकार के उच्च शिक्षा मंत्री व कोलायत विधानसभा विधायक भंवरसिंह भाटी के परिवार से तीन सदस्य कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। जिसकी जानकारी मंत्री भाटी ने खुद अपने फेसबुक पेज के जरिये दी।
उन्होंने बताया कि उनके परिवार के तीन सदस्य कोरोना पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है। इसलिए वे स्वयं को आगामी कुछ दिनों तक के लिए होम क्वारंटाइन कर रहे हैं। साथ ही मंत्री ने अपील भी जारी की है कि घर से निकलते समय मास्क का अवश्य उपयोग करे तथा चिकित्सक की सलाह एवं कोरोना एडवाइजरी की पूर्ण पालना सुनिश्चित करें।