नागौर में विवाहिता की हत्या का खुलासा, दो प्रेमियों ने मिलकर दिया घटना को अंजाम
नागौर। नागौर जिले के छोटी खाटू थाना क्षेत्र की एक विवाहिता के ब्लाइंड मर्डर के मामले में आखिरकार पुलिस ने मामले का खुलासा कर लिया है। इस मामले में आरोपी दो प्रेमियों को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों से पुलिस पूछताछ में जुट गई है। नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने बताया कि छोटी खाटू पुलिस थाने में 29 सितम्बर को मेहराम नामक एक व्यक्ति ने अपनी बेटी राजू देवी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद इस विवाहिता का शव राजा पूरा के पास पानी के टांके में पड़ा मिला था।
लापता होने के चार दिन बाद जब विवाहिता का शव मिला तो मृतका के परिजनों को इस पर शक हुआ। परिजनों ने मामले में हत्या की आशंका जताते हुए शव लेने से इंकार कर दिया और विरोध प्रदर्शन करना शुरु कर दिया।
मामले को बढ़ता देख नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ ने डीडवाना के एडिशनल एसपी संजय गुप्ता को मौके पर भेजकर मृतका के परिजनों से मामले की उच्च स्तरीय जांच एवं हत्यारों को पकड़ने की मांग पर समझाइश की।
इसके बाद मृतका के परिजनों ने उसका शव लिया। वहीं, दूसरी ओर विवाहिता की हत्या के मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग के पास शिकायत जाने पर उन्होंने ने भी पुलिस महानिदेशक राजस्थान से राजुदेवी की हत्या के मामले में प्रभावी कार्रवाई की बात कही गई।
इसके बाद नागौर जिला पुलिस अधीक्षक श्वेता धनखड़ के निर्देश पर एडिशनल एसपी संजय गुप्ता के नेतृत्व में स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए खुलासा किया। पूरा मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा था। दोनो आरोपियो ने शराब के नशे में धुत होकर पानी के टांके में डालकर विवाहिता की हत्या की थी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए थे। कॉल डीटेल के आधार पर मामले का खुलासा हो गया।