अनूठी पहल: सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा शाला को छात्रवर्ती के1लाख 4हजार 790 के चेक भेंट
मोमासर,6अक्टूबर2020।
सामाजिक सरोकार में लगी यहाँ का सुरवि चैरिटेबल ट्रस्ट ,जयपुर-मोमासर ने मंगलवार को स्थानीय राजकीय आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य रामलाल जाट को ट्रस्ट के प्रतिनिधियों ने कक्षा 9 से 12 तक के बालक बालिकाओं की छात्रवर्ती के 104790 रुपये के चेक सौंपे।
ट्रस्ट के सीएसआर प्रबंधक जे एल सेठिया ने बताया कि 50590 की राशि छात्र निधि व 54200 की राशि विकास निधि के लिए दो अलग अलग चेक 271 बालक बालिकाओं के लिए 365 रुपये से 580 रुपये की कैटेगरी में सौंपे।
इससे पूर्व कोविड-19 के लिए जन हितार्थ गावँ में चिकित्सा सुविधा,सेनिटाइजेसन,सेनिटाइजर वितरण,हरित मोमासर व गौशालाओं के लिए 30 लाख की राशि ट्रस्ट द्वारा खर्च की जा चुकी है।
गौर तलब रहे ट्रस्ट के सुरेन्द्र बोरड़-पटावरी ने कोरोना से प्रभावित मोमासर गांव व निकटवर्ती ग्यारह गांवों के लिए एक करोड़ की राशि का प्रावधान किया था जिसके तहत राशि लगाई जा रही है।
ट्रस्ट के सेठिया ने बताया की शीघ्र ही अन्य सरकारी शालाओं में कक्षा 9 से 12 तक कि बालिकाओं के लिए व निकटवर्ती ग्यारह गांव की शालाओं में राशि दी जाएगी।