लूनकरनसर, छतरगढ़ सहित जिले के इन क्षेत्रों में मिले 103 कोरोना संक्रमित
शनिवार को आई रिपोर्ट में 103 कोरोना पॉजीटिव केस मिले है। सीएमएचओ डॉ. बी.ल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार अभी आई रिपोर्ट में संक्रमित मरीज पूगल फांटा, विवेक नगर, रामपुरिया बस्ती, कैलाशपुरी, समता नगर, करनी नगर, नव ज्योति कॉलोनी, चौखूंटी, मुक्ताप्रसाद नगर, इंदिरा कॉलोनी, चूंगी चौकी के पास, बाबूबारी, पुष्करणा स्टेडियम के पास, फड़बाजार, बंगलानगर, तिलकर नगर , मुक्ताप्रसाद, विश्व का चौक, पाठक रानीसर बास, सोनगिरी कुआ , मोहता सराय, दादा सिटी अशोक ऑटो का बास, गणेश उत्सव की बारी, पुरानों का मोहल्लो, आचार्यों का चौक, छबीली घाटी, तेलीवाड़ दरोगा चौक, पुलिस स्टेशन, गंगाशहर नई लाइन, करनानी मोहल्ला, खंजाची मोहल्ला, बरसिंहसर गोत्रों का चौक, स्तंभ बजरंग धोरा, सुदर्शना नगर, अंत्योदय नगर, बीदासर बारी, छत्तरगढ़, सुथारों की बारी, लनूनकरणसर, नाल आदि क्षेत्रों में पॉजीटिव रिपोर्ट हुए है।