बीकानेर – मेडिकल स्टोर में लगी आग, सामान हुआ जलकर राख
शहर के नोखा रोड स्थित रांका भवन में सुबह आग लग गयी। आग लगाने से जनरल स्टोर व मेडिकल स्टोर का सारा सामान जलकर खाक हो गया। आग की सूचना मिलने के बाद वार्ड पार्षद, वार्ड के नगर निगम कर्मचारी व दमकल कर्मियों की सहायता से लगभग दो घंटे में आग पर काबू पाया गया।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चला है। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना क्षेत्र में स्थित रांका भवन में सुबह आग लग गयी जिससे में एक युवती मामूली जल गयी, वही घर के सभी लोग सुरक्षित है। फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है।