खड़े ट्रोले से टकराने से ट्रक में लगी आग, ट्रक सवार जिंदा जला
बूंदी. हाई-वे 52 पर सदर थाना क्षेत्र के रामगंजबालाजी बायपास सडक़ पर शनिवार तडक़े खड़े ट्रोले से फर्नीचर से भरा ट्रक टकराया गया, जिससे ट्रक में भीषण आग लग गई। ट्रक में सवार एक जना जिंदा जल गया। बूंदी से पहुंची तीन दमकलों ने करीब 6 घंंटे में आग पर काबू पाया। तब तक हाइवे एक तरफा रहा।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह करीब तीन बजे फर्नीचर से भरा ट्रक कोटा की ओर जा रहा था।
तभी रामगंजबालाजी बायपास सडक़ के किनारे पर खड़े ट्रोले से जा भिड़ा। भिड़ंत इतनी तेज थी कि ट्रक ने आग पकड़ ली। आस-पास के लोग संभलते उससे पहले ही आग भीषण हो गई। सूचना पुलिस और बूंदी दमकल को दी गई। यहां पुलिस ने पहुंचकर यातायाता एक तरफा किया। फिर आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। करीब 6 घंटे में आग पर काबू पाया जा सका। आग से लाखों रुपए का फर्नीचर स्वाह हो गया। ट्रक में सवार जना फंसा रहने से वह जिंदा जल गया। सुबह 9 बजे हाइवे बहाल हो सका