
पत्नी की स्मृति को बनाया यादगार की बच्चों की बुझेगी प्यास
नौसरिया में पीने के लिए पानी की संतोष प्याऊ का भव्य उद्घाटन शुक्रवार को किया गया। श्री डूंगरगढ़ बीदासर मार्ग पर स्थित गांव नौसरिया में सरकारी स्कूल में बच्चों के पीने के पानी के लिए रिड़ी के भामाशाह तारूराम जी तावणीयां बुचाणी सुपुत्र स्वर्गीय श्री लिछमणराम तावणीया अपनी धर्मपत्नी सर्वगीय श्री मति सन्तोष देवी की याद में ( संतोष प्याऊ ) का आज शुभारंभ किया है । उनके सुपुत्र कालूराम पवनकुमार ओर पोत्र अमित विकास और योगेश का विशेष योगदान रहा। इनके अलावा परिवार ओर रिश्तेदारों के सानिध्य में कार्यक्रम संपन्न हुआ। उपस्थित सभी अन्य जनों ने रीड़ी के तावनिया परिवार का हार्दिक आभार प्रकट किया।