आडसर गांव में श्रमदान कर मनाई गांधी एंव शास्त्री जयंती
आज ग्राम आड़सर में गाँधी जयन्ती ,व शास्त्री जयन्ती पर ग्राम पंचायत आड़सर ने गांव में सफाई अभीयान चलाकर मुख्य मार्गो की व मैन बाजार में सफाई करवाई व श्रम दान भी किया और मास्क वितरण किया,लोगो को सफाई के प्रति जागरूक किया व मास्क लगाना जरूरी बताया।
इस अवशर पर सरपंच प्रति निधी शिव भगवान जोशी उप सरपंच गजेन्द्र सिंह वार्ड पंच सांवर मल व्यास डूँगर राम सुथार व बिरबल स्वामी सांवरमल नाई ऊँकार नाई घन श्याम स्वामी आदि ने सफाई अभीयान में श्रम दान किया व लोगों को जागरूक किया ।