राजस्थान के बाँसवाड़ा के अस्पताल में नग्न मिली लड़की की लाश, परिजनों का आरोप रेप करने के बाद दिया जहर
उत्तर प्रदेश के हाथरस और बलरामपुर में लड़कियों के साथ बर्बरता की घटनाओं पर अभी देश में लोगों का गुस्सा ठंडा भी नहीं हुआ है। इस बच राजस्थान के बांसवाड़ा से भी एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां के बांसवाड़ा जिले के अस्पताल में एक लड़की की नग्न लाश मिली। लड़की के परिवारवालों का आरोप है कि उसके साथ पहले दुष्कर्म हुआ है और फिर जहर देकर उसकी जान ले ली गई।
बताया गया है कि यह घटना बांसवाड़ा के खमेरा पुलिस थाना क्षेत्र में हुई। लड़की के परिवारवालों ने इस मामले में पोस्टमार्टम की मांग की है। पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 366, 372 और 302 के तहत आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। हालांकि, इसमें अभी रेप की धारा जोड़ी जानी बाकी है।
एक न्यूज चैनल ने स्थानीय सूत्रों के हवाले से दावा किया कि आरोपियों ने पहले लड़की को अस्पताल पहुंचाया और फिर वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद कांग्रेस के विधायक हरेंद्र निनमा पीड़िता के परिवार का समर्थन करने और मामले की जांच और पोस्टमार्टम का दबाव बनाने के बजाय इसे प्रेम प्रसंग बताकर बचते नजर आए।
बता दें कि राजस्थान में भी पिछले कुछ महीनों में महिलाओं के साथ दुष्कर्म के कई मामले दर्ज हुए हैं। इनमें सबसे ताजा केस अजमेर के दौराई गांव का है, जहां एक दलित महिला ने मंगलवार को तीन लोगों पर गैंगरेप का आरोप लगाया था।
इस मामले में पुलिस ने बुधवार को महिला की शिकायत दर्ज की। बताया गया है कि यह महिला अपनी बीमार मां से मिलने गई थी। यहां रास्ते में ही तीन लोगों ने उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर कई घंटों तक बंधक बनाए रखा। इसके बाद उसे पास की ही जगह पर छोड़कर फरार हो गए।