ग्राम पंचायत भवन में मनाई गई गांधी एंव शास्त्री जयंती
आज उपखंड के कस्बे मोमासर में उपसरपंच जुगराज जी संचेती के नेतृत्व में ग्राम पंचायत मोमासर भवन में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जिन्होंने जय जवान जय किसान का नारा देकर किसानों में एक नई चेतना व उमंग का प्रसार किया था एवं महात्मा गांधी जी की जयंती मनाई गई जिसमें उपसरपंच जुगराज जी संचेती के द्वारा सर्वप्रथम पुष्प अर्पित वह लाल बहादुर शास्त्री जी एवं महात्मा गांधी जी के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं मोमासर के युवा श्रवण सारस्वत ने बताया की कोविड-19 की पालना व मास्क वितरण किए गए एवं कोरोना काल में किए गए योगदान के बारे में एवं मोमासर में चल रहे भारतीय स्वच्छता अभियान के प्रति लोगों को जागरूकता का संदेश दिया गया।
जिसमे गांव के उपसरपंच जुगराज संचेती, मनफूल गोदारा, गोपाल गोदारा, कुशला राम गोदारा, चोखाराम गोदारा, जतन मेघवाल, अमराराम सिवल, नानू राम नाई, बजरंग सोनी, श्रवण भारद्वाज, इब्राहिम चूनगर, आमिन खान लखारा, रामस्वरूप मेघवाल, राम गोपाल नायक, भूराराम बेदा, भागुराम मेघवाल, मुल्तान नाई, मदन शर्मा, राजूराम वाल्मीकि, महेंद्र वाल्मीकि, सुरजाराम ढोली, मुकेश नाई, तेजपाल सारण, गौरीशंकर बागड़ी और राजकीय प्राथमिक उच्च माध्यमिक विद्यालय के सभी गुरुजन एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में सोशल डिस्टेस व मास्क का पूरा ध्यान रखा गया।।