दो पिकअप की भिडन्त में एक महिला की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा घायल
नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में अलसुबह दो पिकअप गाडिय़ों की आमने-सामने की भिड़ंत में एक महिला की मौत व आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पुलिस के अनुसार यह हादस रासीसर गांव के पास हुआ। जहां दो पिकअपों की भिड़ंत में एक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए, जिनमें तीन छोटे-छोटे बच्चे भी शामिल है, सभी घायलों को नोखा बागड़ी अस्पताल में भर्ती करवाया तथा शव को मोर्चरी में रखवाया।
जानकारी के अनुसार मृतका व घायल हुए लोग एक ही परिवार के है जो कि हनुमानगढ़ से पिकअप में सवार होकर नरमें की फसल कटाई करने जा रहे थे। इसी दौरान रासीसर गांव के सामने से आई पिकअप से भिड़ंत हो गई। इस हादसे में पीलीबंगा निवासी रजा नामक महिला की मौत हो गई तथा आधा दर्जन के करीब लोग घायल हो गए।