रीट 2018 में सामान्य वर्ग की रिक्त रही सीटों को छिनने के प्रयासों के खिलाफ सौंपा ज्ञापन
डूंगरपुर के टीएसपी क्षेत्र में रीट 2018 में सामान्य वर्ग की रिक्त रही सीटों को आरक्षित करने की असंवैधानिक माँग को लेकर हिंसक प्रदर्शन कर सरकार पर दबाव बनाने और सामान्य वर्ग की सीटों को छीनने के प्रयास के ख़िलाफ़ श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन टीम एवं श्री विप्र फाउंडेशन टीम श्री डूंगरगढ़ ने संयुक्त रुप से मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा!
ज्ञापन देते समय श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन से रतनसिंह नोसरिया, विप्र फाउंडेशन के सुरेंद्र चुरा तथा भवानी प्रकाश तावणिया जेठू सिंह पुन्दलसर, शक्ति सिंह पुंदलसर एवं श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के तहसील उपाध्यक्ष दशरथ सिंह पुँदलसर उपस्थित रहें ।