♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राजस्थान – माध्यमिक शिक्षा विभाग ने निर्धारित किया स्कूलों के संचालन का समय

बीकानेर। राजस्थान में शिक्षण संस्थाओं के लिए विद्यालय संचालन के लिए समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक ने आदेश जारी किया है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने आदेश जारी कर कहा कि 14 फरवरी 2019 द्वारा ग्रीष्मकालीन (अवधि 1 अप्रेल से 30 सितंबर) एंव शीतकालीन (अवधि 1 अक्टूबर से 31 मार्च) अवधि के लिए पृथक -पृथक विद्यालय संचालन समय निर्धारित किए गए है।
उन्होने बताया कि वर्तमान असामान्य स्थितियों के परिपेक्ष्य में उपर्युक्तानुसार विद्यालयों के 1 अक्टूबर 2020 से शीतकालीन अवधि के अनुरुप विद्यालय संचालन समय में परिवर्तन को आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक स्थगित किया गया है।
आगामी 31 अक्टूबर 2020 तक विद्यालयों का संचालन ग्रीष्मकालीन समय सारिणी के अनुरुप किए जाने की क्रियांविति सुनिश्चिित करने को कहा है।
माध्यमिक शिक्षा राजस्थान के निदेशक सौरभ स्वामी ने प्रदेश के शिक्षा राज्यमंत्री, राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा एंव अतिरिक्त आयुक्त राजस्थान शिक्षा परिषद, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर, प्रधानाचार्य राजकीय उच्च अध्ययन शिक्षण संस्थान बीकानेर, अजमेर, निदेशक राजस्थान राज्य शैक्षिक अनुसंधान एंव प्रशिक्षण परिषद, उदयपुर, निदेशक शैक्षिक प्रौधोगिकी विभाग (ई.टी.सैल) राजस्थान, अजमेर, प्रदेश के समस्त संभागीय संयुक्त निदेशक स्कूल शिक्षा, समस्त जिला शिक्षा अधिकारी एंव जिला परियोजना समन्वयक, समग्र शिक्षा, जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय) माध्यमिक/ प्रारंभिक, समस्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एंव ब्लॉक संदर्भ केंद्र प्रभारी, समग्र शिक्षा, प्रधानाचार्य राजकीय सादुल स्पोर्टस स्कूल, बीकानेर, प्रधानाचार्य राजकीय शारीरिक शिक्षा महाविद्यालय जोधपुर, शिविरा को आदेश भेजकर इसकी अनुपालना सुनिश्चित करने को कहा है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000