सरदारशहर केकेसी कॉलेज को एनएसएस की 100 सीटें आवंटित
राष्ट्रीय सेवा योजना की एक इकाई आवंटित
केकेसी पीजी कॉलेज सरदारशहर को राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय एनएसएस विभाग राजस्थान सरकार द्वारा केकेसी पीजी कॉलेज सरदारशहर को एनएसएस की एक इकाई 100 सीट आवंटित की गई है महाविद्यालय निदेशक किशोर सिंह राठौड़ ने बताया कि विद्यार्थी कॉलेज डिग्री के साथ साथ एनसीसी के बाद अब विद्यार्थी एनएसएस भी ज्वाइन कर सकता है इस अवसर पर महाविद्यालय के सहायक आचार्य महबूब अली चौहान पुनीत वर्मा प्रदीप चौहान रूपचंद परिहार ओम सिंह राठौड़ आदि स्टाफ उपस्थित थे