महाराष्ट्र से जयपुर घूमने आई युवती के साथ गैंग रेप, आरोपी गिरफ्तार
महाराष्ट्र से जयपुर घूमने आई एक युवती का पर्स गुम होना उसके लिए ना भूलने वाला नासूर बन गया। चार दरिंदों ने उसे खाना खिलाने और पर्स तलाशने में मदद करने का झांसा दिया और उसे ट्रोमा सेंटर के पीछे निर्माणाधीन भवन में ले गए और बारी-बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस की सतर्कता रही कि सिर्फ 6 घंटे में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए आरोपियों में एक आरोपी का चेहरा आग से इस कदर झुलसा है कि जिसने भी उसे देखा वह सन्न रह गया। सभी आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।
खाना खिलाने के बहाने ले गया ट्रोमा सेंटर के पीछे
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) मनोज कुमार ने बताया कि पीड़िता ने अशोक नगर थाने में रिपोर्ट दी कि वह महाराष्ट्र से जयपुर घूमने के लिए आई थी।
इससे पहले वह किशनगढ़ भी गई थी। वह बीती 27 सितम्बर की रात को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा वार्ड के पास पहुंची तो वहां उसका पर्स गिर गया। जब उसे पर्स नहीं मिला तो वह रोने लगी। इस दौरान एक युवक वहां पर आया। उसने युवती को खाना खिलाने की बात कही। वह युवती को खाना खिलाकर रुपए देने की बात कहकर उसे ट्रोमा सेंटर के पीछे ले गया, जहां उसके 3 दोस्त भी पहुंच गए और उसके साथ रेप किया।
पुलिस ने दुष्कर्मियों को पकड़ने के लिए एक टीम का गठन किया और श्याम पुत्र श्रीपाल निवासी कानपुर हाल इन्द्रा बाजार कोतवाली, जगदीश सैनी पुत्र देवी सिंह निवासी बखेड़ी राजगढ़ (मध्यप्रदेश), विक्की यादव पुत्र रामवीर निवासी आगरा (उत्तर प्रदेश) और आकाश पुत्र विजय निवासी हिण्डौन करौली हाल मोतीडूंगरी को गिरफ्तार कर लिया है।