चूरू जिले में मिले 69 नए कोरोना संक्रमित, सरदारशहर में 27 मिले
चूरू जिले में सोमवार को 69 कोरोना के नए मरीज मिले। जिनमे सबसे ज्यादा चूरू के 29 और सरदारशहर में 27 मिले। राजगढ़ में 10, रतनगढ़ में 2, सीकर का एक व्यक्ति संक्रमित मिला।
चूरू के पुलिसलाइन के कार्यरत राजगढ़ का निवासी भी कोरोना से संक्रमित मिला। इसके अलावा रतनगढ़ में एक 60 वर्षीय महिला की कोरोना से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार रतनगढ़ के वार्ड 28 की महिला का इलाज झुंझुनू के एक अस्पताल में चल रहा था। जहाँ सोमवार सुबह महिला की मौत हो गयी।