राजस्थान से मानसून की विदाई शुरू, गर्मी से राहत नहीं
राज्य के पूर्वी भाग से आगामी एक सप्ताह में मानसून की विदाई होना शुरू हो जाएगी। जिससे मौसम में एक बार फिर बदलाव होगा। वहीं मौसम विभाग के मुताबिक देश के पश्चिमी भागों मे निचले स्तर पर एक एंटीसाइक्लोनिक परिसंचरण की स्थापना, नमी की मात्रा और बरसात की कमी से दक्षिण पश्चिम मानसून पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों से आज विदा हो गया।
निकासी लाइन हनुमानगढ़, बीकानेर, जैसलमेर, अमृतसर और भटिंडा से गुजर रही है। अगले दो तीन दिन में राज्य के कछ और हिस्सों से दक्षिण पश्चिम मानसून की विदाई के लिए स्थितियां अनुकूल हैं।
इधर इन दिनों भी गर्मी बढऩे के साथ तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सुबह निकलने के साथ ही तीखी धूप के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। मौसम विभाग ने आगामी दिनों के लिए कहीं भी बारिश के लिए अलर्ट जारी नहीं किया है, विभाग के मुताबिक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। राजधानी जयपुर में भी धूप तीखी बनी रही।
राजधानी का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वहीं प्रदेश के विभिन्न इलाकों में अजमेर में 34.4 डिग्री, कोटा 34.5 डिग्री, डबोक 32.6 डिग्री, बाड़मेर 37.0 डिग्री, जैसलमेर 36.6 डिग्री, जोधपुर 36.3 डिग्री, बीकानेर 38.2 डिग्री, चूरू 39.1 डिग्री, श्रीगंगानगर 38.8 डिग्री, भीलवाड़ा 33.1 डिग्री, वनस्थली 36.6 डिग्री, अलवर 36.6 डिग्री, पिलानी 38.0 डिग्री, सीकर 36.5 डिग्री, चित्तौडगढ़़ 34.0 डिग्री और फलौदी 37.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को राजधानी जयपुर में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं। जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश : 36 डिग्री और 24 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।