सरदारशहर में हुआ कोरोना विस्फोट, रविवार को मिले रिकॉर्ड 40 पॉजिटीव
चूरू जिले में रविवार को 67 कोरोना पॉजिटीव के मरीज मिले। इनमे से सबसे ज्यादा सरदारशहर में 40 संक्रमित मिले।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चूरू में 13 पॉजिटीव मिले जिनमे वार्ड 24 से पांच संक्रमित मिले।
सरदारशहर में मिले पॉजिटीव वार्ड 9,8,14 और 20 के है। इसी प्रकार राजगढ़ में 5, तारानगर में 4, सुजानगढ़ में 3, रतनगढ़ में एक कोरोना पॉजिटीव मिला। जिले में अब तज 2411 कोरोना के मरीज मिल चुके है।