बीकानेर- 25 वर्षीय युवक ने की आत्महत्या
कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। हैड कांस्टेबल लक्ष्मणराम से मिली जानकारी के अनुसार रानी बाजार 5 नंबर रोड निवासी महेश पुत्र सुनिल कुमार ने 26 सितंबर को खादी ग्राम उद्योग के क्वाटर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि मृतक यहां कारीगर का काम करता था जो कि यहां ही रह रहा था। उन्होंने बताया कि मृतक के पिता की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज हुई है। आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया।