बीकानेर में कोरोना से एक और मौत
जिले में कोरोना संक्रमण अब घातक होता जा रहा है। संक्रमित मरीजों के साथ इससे होने वाली मौतों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है। पीबीएम अस्पताल में चिकित्सकों के तमाम कोशिशों के बावजूद बुजुर्ग संक्रमित दम तोड़ रहे है जो कि चिंता का विषय है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को 81 वर्षीय नरसिंह पुत्र जेठमल की मृत्यु हुई जो कि 23 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे।
इस तरह जिले में कोरोना से होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। वहीं वरिष्ठ चिकित्सकों का कहना है कि जिनकी मृत्यु हो रही है वे पहले से किसी ना किसी गंभी बीमारी से पीडि़त है।