राजस्थान कोरोना अपडेट- पिछले 24 घण्टे में मिले रिकॉर्ड 1981 नए पॉजिटीव, 15 की मौत
जयपुर: राजस्थान में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. पिछले 24 घंटे में 15 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हो गई. जबकि रिकॉर्ड 1981 नए पॉजिटिव केस सामने आये है. जोधपुर में दो, अजमेर, अलवर, बांसवाड़ा, बारां, भरतपुर, बीकानेर, श्रीगंगानगर, जयपुर, जालोर, प्रतापगढ़, सीकर, श्रीगंगानगर और टोंक जिले के एक-एक कोरोना मरीज की मौत हुई. प्रदेश में अब तक 1 हजार 397 मरीजों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है. वहीं कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1 लाख 22 हजार 720 पहुंच गई है.
जयपुर में मिले सर्वाधिक 381 पॉजिटिव:
प्रदेश की राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 381 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले है.
अजमेर 74, अलवर 92, बांसवाड़ा 33, बारां 12, बाड़मेर 27, भरतपुर 37 पॉजिटिव, भीलवाड़ा 133, बीकानेर 86, बूंदी 19, चित्तौड़गढ़ 12, चूरू 28, दौसा 22 पॉजिटिव, धौलपुर 33, डूंगरपुर 25, श्रीगंगानगर 32, हनुमानगढ़ 6, जयपुर 381 पॉजिटिव, जैसलमेर 11, जालोर 91, झालावाड़ 30, झुंझुनूं 35,जोधपुर 308 पॉजिटिव,
करौली 11, कोटा 46, नागौर 51, पाली 59, प्रतापगढ़ 11, राजसमंद 29 पॉजिटिव, सवाई माधोपुर 13, सीकर 70, सिरोही 26, टोंक 35, उदयपुर 103 पॉजिटिव मरीज मिले.
पॉजिटिव से नेगेटिव हुए कुल मरीज 102330:
कोरोना के इलाज के बाद प्रदेश में कुल 1 लाख 2330 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव हुए है. वहीं कुल 1 लाख 967 लोग इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए है. अगर बात करें अस्पताल में एक्टिव मरीजों की तो अस्पताल में कुल 18 हजार 993 मरीज उपचाररत है. कुल कोरोना पॉजिटिव प्रवासियों की संख्या 10014 पहुंच गई है.