चूरू में फिर हुआ कोरोना विस्फोट, गुरुवार को मिले 70 नए संक्रमित
चूरू जिले में गुरुवार को 70 नए कोरोना पॉजिटीव मिले। प्राप्त जानकारी के अनुसार इनमे से 29 चूरू शहर के है। चूरू के सातड़ा कॉलोनी में गुरुवार को 15 संक्रमित मिले। इससे पहले मंगलवार को भी यहां 18 पॉजिटीव मिले थे।
इसके अलावा सुजानगढ़ में 15, बीदासर में 12 कोरोना पॉजिटीव मिले, इनमे बीदासर थाने के 6 पुलिसकर्मी शामिल है। राजगढ़ व सरदारशहर में 9-9 कोरोना के नए मामले मिले।
इसके अलावा रतनगढ़ में एक, तारानगर में 4 पॉजिटीव मिले। ज़िले में बीकानेर, जयपुर, जोधपुर के भी एक एक व्यक्ति पॉजिटीव मिले। चूरू में अब तक 2182 से संक्रमित हो चुके हैं।