आईटीआई करने आये युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
जोधपुर.
देवनगर थानान्तर्गत आजाद हिन्द मार्केट के पास मेघवाल बस्ती स्थित मकान में एक युवक ने गुरुवार को चुन्नी से पंखे पर फंदा लगाकर जान दे दी। मृतक आइटीआइ करने जोधपुर आया था, लेकिन लॉक डाउन की वजह से प्रवेश नहीं मिल सका था।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मूलत: उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ जिले के रोहनापार थानान्तर्गत बगावर हाल आजाद हिन्द मार्केट के पास मेघवाल बस्ती निवासी रवि भारती (२१) पुत्र रामप्रकाश मेघवाल आइटीआइ करने कुछ माह पहले ही जोधपुर आया था।
उसकी बहन कल्पतरू के पास निजी अस्पताल में नर्स है। दोनों मेघवाल बस्ती में किराए के कमरे में रह रहे थे। लॉक डाउन की वजह से रवि को आइटीआइ कॉलेज में प्रवेश नहीं मिल सका था। ऐसे में वह नजदीक ही किराणे की दुकान में काम करने लगा था। उसकी बहन बुधवार रात ड्यूटी पर अस्पताल चली गई।
वह गुरुवार सुबह आठ बजे कमरे लौटी। दरवाजा खुला ही था। वह अंदर पहुंची तो कमरे में रवि पंखे पर चुन्नी के फंदे से लटक रहा था। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। मकान मालिक और फिर पुलिस मौके पर पहुंची। जांच के बाद शव एमडीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया गया। शाम को कोविड-१९ की जांच रिपोर्ट नेगेटिव आने पर पोस्टमार्टम करवा शव परिजन को सौंपा गया। मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आत्महत्या का कारण भी पता नहीं लग पाया।