देश में पिछले 24 घण्टे में मील 86508 नए संक्रमित
भारत में कोरोना वायरस (Covid-19 Infected) के संक्रमितों का आंकड़ा 57 लाख पार कर गया है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार 508 नए मामले मिले. जिसके बाद संक्रमितों की संख्या 57 लाख 32 हजार 519 हो गई. बुधवार को 1,129 लोगों की मौत भी हुई. अब तक कोरोना से 91 हजार 149 लोगों की जान जा चुकी है. 24 घंटे में 87,458 लोग रिकवर भी हुए हैं. अब तक कोरोना से 46 लाख 74 हजार 988 लोग रिकवर हो चुके हैं. देश में फिलहाल 9 लाख 66 हजार 382 एक्टिव केस हैं. भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है
यही नहीं सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है. साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं.
अमेरिका, ब्राजील जैसे देशों में कोरोना मामले और मौत के आंकड़ों में कमी आई है. भारत ही एक मात्र देश है जहां कोरोना महामारी सबसे तेजी से बढ़ रही है. हालांकि कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है. यहां अबतक 71 लाख लोग संक्रमण के शिकार हो चुके हैं. अमेरिका में पिछले 24 घंटों में 41 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं. वहीं, ब्राजील में 24 घंटे में 32 हजार से ज्यादा मामले आए हैं.
कोरोना से प्रभावित प्रमुख राज्यों का हाल:->>महाराष्ट्र में बुधवार को 21,029 संक्रमित मिले और 19 हजार 476 लोग रिकवर हुए. राज्य में अब तक 12 लाख 63 हजार 799 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 9 लाख 56 हजार 30 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 73 हजार 477 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है.
दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 3,714 नए मामले सामने आए, जिसके बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2.56 लाख के पार पहुंच गए. कोविड-19 के कारण मरने वाले मरीजों की संख्या 5,087 पर पहुंच गई है. वर्तमान में दिल्ली में 30,836 मरीजों का इलाज चल रहा है. दिल्ली में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 2,56,789 हो गए है