बीकानेर पीबीएम में कोरोना संक्रमण से तीन और मौत
जिले में कोरोना संक्रमण खतरा बरकरार है। जहां संक्रमित मरीजों के साथ इससे होने वाली मृत्यु दर का आंकड़ा भी लगातार बढ़ता जा रहा है। पीबीएम अस्पताल में 3 कोरोना पॉजीटिव मरीजों की मौत हुई है। सीएमएचओ डॉ. बी.एल.मीणा से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात को मुरलीधर व्यास कॉलोनी निवासी 43 वर्षीय बद्रीनारायण की मृत्यु हो गई जो कि 21 सितंबर को अस्पताल में भर्ती हुए थे और उसी दिन कोरोना का सैंपल लिया गया। 22 सितंबर को यह सैंपल पॉजीटिव रिपोर्ट हुआ था। बीती रात को एसएसबी वार्ड में दौरान उपचार मृत्यु हो गई। इसी तरह बेनीणसर बारी के अंदर निवासी 72 वर्षीय बुलाकीदास भादाणी व चूरू जिले के रतनगढ़ निवासी जुलेखा की मृत्यु दर्ज की गई है। इस तरह पीबीएम अस्पताल में कोरोना से होनी वाली मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है जो कि चिंता का विषय है।