राजस्थान – गाड़ी में भरवाया पेट्रोल, अंदर निकला पानी फिर हुआ हंगामा
राजस्थान के भरतपुर से अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां एक पेट्रोल पंप पर सैकड़ों लोग अपने वाहनों को लेकर पैदल आ पहुंचे और पेट्रोल पंप पर जमकर हंगामा खड़ा कर दिया. हंगामा करने वाले वाहन चालकों का आरोप था कि वे लोग पेट्रोल पंप से पेट्रोल डालकर बाइक, स्कूटी और कारों को लेकर गए लेकिन थोड़ी दूर बाद उनके सभी वाहन बंद हो गए.
दरअसल, ये मामला मथुरा गेट थाना इलाके में स्थित काली बगीची पर स्थित एक पेट्रोल पंप का है. जहां सुबह से ही लोग अपने वाहनों में यहां से पेट्रोल भरवाने के लिए आते रहते हैं. लोगों का आरोप है कि पेट्रोल पंप से सैकड़ों लोगों ने अपने वाहनों में पेट्रोल भरवाया लेकिन जब वे अपने वाहनों को लेकर निकले तो कुछ दूरी पर ही इंजन बंद हो गए.
उसके बाद मैकेनिक को दिखाने पर पता चला कि इंजन में तो पेट्रोल की जगह पानी भरा हुआ है. सभी वाहन एक-एक कर पेट्रोल पंप पर पहुंचे देखते ही देखते पेट्रोल पंप पर सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई.
संचालक पर आरोप लगाया कि वह पेट्रोल की जगह ग्राहकों को पानी दे रहा है. क्योंकि इस पेट्रोल पंप से अपनी गाड़ियों में पेट्रोल डलवाया है उसके बाद उनके वाहन थोड़ी दूर चलकर बंद हो गए. जिसके बाद वे अपने वाहनों को लेकर मैकेनिक के पास पहुंचे तो पता लगा कि पेट्रोल की जगह पानी है. पेट्रोल पंप पर लोगों ने हंगामा कर दिया.
इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया. फिलहाल, प्रशासनिक अधिकारीयों ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है.
एसडीएम संजय गोयल ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि काली की बगीची पेट्रोल पंप पर पेट्रोल में पानी मिलाकर दिया जा रहा है. जिसके बाद मौके पर इंजीनियर बुलाये गए हैं और जिस मशीन से पेट्रोल के साथ पानी आ रहा है उस मशीन को बंद कर दिया गया है. जांच की जा रही है कि पेट्रोल टैंक में लीकेज है या खुद मिलावट की गई है जिन ग्रहकों के वाहन खराब हुए उनका कंपनी भुगतान करेगी.