चूरू- मंगलवार को जिले में मिले 35 नए कोरोना संक्रमित
चूरू. जिले में कोरोना संक्रमण थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। मंगलवार शाम को आई रिपोर्ट में 35 नए मामले कोरोना पॉजिटिव के सामने आए हैं। ऐसे में ये आंकड़ा अब जिले में दो हजार के पार हो गया है। लगातार बढ़ रही संख्या के बावजूद प्रशासन की ओर से एहतियात के रूप में कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं। पिछला पूरा सप्ताह कोरोना की संख्या में लगातार इजाफा करता आ रहा है। प्रशासन के स्तर पर फिलहाल कोरोना को लेकर लॉकडाउन नहीं लगाया जाएगा। अनलॉक 4 में प्रावधान नहीं होने की वजह से प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठा पा रहा है हालांकि चूरू के व्यापारियों ने रविवार के दिन को पूर्णत लॉक डाउन घोषित कर रखा है।
सादुलपुर शहर में दस नए कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए हैं। एसडीएम पंकज गढ़वाल के अनुसार शहर के वार्ड नम्बर 12 में सात एवं वार्ड 19 में दो तथा एक एसबीआई बैंक कार्मिक कोरोना रोगी पाया गया है। इसके अलावा बदलते मौसम के चलते बुखार, जुकाम सर्दी से पीडि़त लोग भी उपचार के लिए अस्पताल नही जा रहे हैं, क्योंकि डर है कि अस्पताल जाते ही कोरोना टेस्ट होगा। कहीं पॉजिटिव रिपोर्ट ना आ जाए। ऐसे हालात में प्रशासन भी चिंतित है। समझाइश और प्रचार-प्रसार के बावजूद लोग जांच नही करवा रहे है। वहीं कोरोना प्रभावित क्षेत्र के लोग दिनभर बाजारों, ऑफिसों में घूम रहे हंै। किसी प्रकार का कोई अंकुश नहीं है।