MGSU बीकानेर ने जारी किया परीक्षाओं का टाइम टेबल
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर ने बीए-बीएड,बीएससी-बीएड, बीएड सहित स्नातकोतर परीक्षा हेतु समय सारणी जारी कर दी है। परीक्षा नियंत्रक डॉ जे एस खींचड़ ने बताया कि बीए-बीएड,बीएससी-बी एड, बीएड की परीक्षाएं आठ अक्टुबर से शुरू होकर 26 अक्टुबर तक चलेगी।
वहीं विभिन्न संकायों के स्नातकोतर फाइनल ,डयू पेपर व इम्प्रूव के विभिन्न विषयों की परीक्षाएं 5 से 15 अक्टुबर के मध्य तक चलेगी। इन परीक्षाओं में हजारों विद्यार्थी बैठ रहे है। दो घंटे चलने वाली यह परीक्षा दोपहर 11 बजे से एक बजे की शिफ्ट में होगी। वहीं बीएड की परीक्षाएं प्रात:7 बजे से 9 बजे तक आयोजित होगी।