बिशनोई रत्न कुलदीप बिशनोई के जन्मदिन पर बज्जू अस्पताल में पौधरोपण व मरीजो को फल वितरित
बज्जू :- बिश्नोई रत्न व हरियाणा के विधायक कुलदीप बिश्नोई के जन्मदिन के अवसर पर मंगलवार को बज्जू कस्बे के सामुदायिक अस्पताल परिसर में पौधारोपण करके अस्पताल में भर्ती मरीजों को सेव वितरित। अखिल भारतीय बिशनोई महसभा के राष्ट्रीय सचिव भागीरथ तेतरवाल के तत्वावधान में बज्जू के राजकीय सामुदायिक अस्पताल में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया
इस दौरान अनाज मंडी व्यापारी भागीरथ गोदारा,अखिल भारतीय जम्भेश्वर सेवक दल के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश खीचड़, राजकीय अस्पताल के चिकित्सा प्रभारी डॉ. सुनील तेतरवाल, आयूर्वेद चिकित्सक महिपाल चौधरी , व्याख्याता गोपाल ज्याणी,विजय खिलेरी,जगदीश ज्याणी,श्रवण पूनियां, सहित मेडिकल एसोसिएशन के व्यापारी व अस्पताल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। इस दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों व साथ आये परिजनों व बच्चों को 5 पेटी सेव प्रसादी कि रूप में वितरण की।
बिशनोई रत्न के जन्मदिन पर लगाए गए पौधों के सार सम्भाल की जिम्मेदारी अस्पताल कार्मिकों ने ली । अखिल भारतीय बिशनोई महासभा के राष्ट्रीय सचिव भागीरथ तेतरवाल ने बताया कि बिशनोई रत्न कुलदीप बिशनोई के जन्मदिन पर अस्पताल परिसर को हरा भरा करने के संकल्प लिया गया जिसके तहत अस्पताल परिसर में हरे भरे पौधे लगाकर अस्पताल परिसर में सौन्दर्यता दी जाएगी।