बज्जू बाजार के चौकीदार का आकस्मिक निधन , बाजार में साया शोक , दोपहर तक बन्द रहा बाजार
बज्जू:- बज्जू बाजार का चौकीदार बहादुर भगतराज जोशी का आकस्मिक निधन हो गया जिसके चलते बज्जू बाजार में शोक की लहर छा गई व दोपहर तक शोक रखते हुवे पूरा बाजार बंद रहा । मृतक के शव को बज्जू सामुदायिक अस्पताल में रखवाया गया मृतक के परिजनों के पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा ।
नेपाल का रहने वाला बज्जू बाजार का चौकीदार भगतराज जोशी जो कि पिछले तीन दशकों से बाजार में चौकीदारी की सेवा दे रहा था, वह बज्जू ग्राम में ही मकान किराए पर लेकर अकेला ही रह रहा था। बज्जू पुलिस ने बताया कि चौकीदार के निधन की सूचना मकान मालिक लक्ष्मण बिशनोई ने दी जिसपर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को बज्जू मोर्चरी हाउस में रखवाया बुधवार को परिजनों के पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। मृतक चौकीदार जो कि काफी दिनों से सामान्य बीमार भी था उसके हाथ मे कैनुला लगा हुवा था । पुलिस ने बताया कि शव दो दिन पुराना लग रहा है मकान में अकेला होने के कारण किसी को इसकी सूचना नही मिली जब मकान मालिक सोमवार देर सांय को उनके मकान में पहुंचा तो वह मृत अवस्था मे था। बज्जू व्यापार मंडल के अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद शर्मा व सचिव राधेश्याम पूनियां ने बताया कि चौकीदार के अचानक निधन की सूचना मिलने पर बाजार का माहौल गमगीन हो गया मृतक के परिजनों को सूचना दी गई है उनके पहुंचने के बाद उनकी इच्छा अनुसार अंतिम संस्कार की व्यवस्था करवाई जाएगी तथा व्यापार मंडल द्वारा आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।