बीकानेर में हुआ कोरोना विस्फोट, धमाका डूंगरगढ तक
बीकानेर, 22 सितम्बर। रंग रंगीले शहर बीकानेर को लगता है किसी की नजर लग गयी है। कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है ।
आज प्राप्त जानकारी के अनुसार 130 कोरोना पॉजिटिव आने से यह संख्या अब तक 7660 से बढ़कर 7790 हो गयी है। बीकानेर शहर , उपनगर व जिले के अन्य विधानसभा क्षेत्रों से कोरोना पॉजिटिव की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है। जो चिंता का विषय बन गया है। वही डूंगरगढ में 9 पॉजिटीव मिले है