राजस्थान मौसम अपडेट- इन जिलों में हो सकती है बरसात, जारी हुआ अलर्ट
जयपुर। शहर सहित प्रदेशभर में तापमान बढ़ने के साथ गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है। मौसम विभाग के मुताबिक आगामी तीन से चार दिन पूर्वी राजस्थान में तेज हवाओं के साथ हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं। वहीं बारां, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़, झालावाड़, काेटा में एक-दाे स्थानाें पर भारी बारिश हाे सकती है।
माैसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव के क्षेत्र के चलते बारिश का अनुमान है। यह इस मानसून सीजन का आखिरी तंत्र होगा और इसके बाद मानसून विदा हाे जाएगा। राजधानी जयपुर में इस साल 492.50 एमएम बारिश के मुकाबले 9.6 प्रतिशत अधिक यानि 539.53 एमएम बारिश दर्ज की गई।
भरतपुर के पहाड़ी में 52 एमएम बारिश:
राजधानी जयपुर में मंगलवार सुबह का तापमान 31 डिग्री पहुंच गया। गर्मी और उमस का दौर सुबह से जारी रहा। बीती रात का तापमान 36.0 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। सबसे ज्यादा तापमान जैसलमेर का 40.5, श्रीगंगानगर और बाड़मेर का 40.4 डिग्री सेल्यियस दर्ज किया गया। भरतपुर के पाहड़ी में 52, बांदीकुई में 26,अलीगढ़ में 18 एमएम बारिश दर्ज की गई।
यहां हो सकती है बारिश:
मंगलवार को- अजमेर, अलवर, भरतपुर, चित्ताैड़, बूंदी, धाैलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कराैली, काेटा, राजसमंद, सवाईमाधोपुर, सीकर, टाेंक में हल्की बारिश होने का अनुमान है।
बुधवार को- अजमेर, अलवर, भरतपुर, बूंदी, चित्ताैड़, धाैलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, कराैली, काेटा, राजसमंद, सवाईमाधापुर, सीकर, टाेंक में मध्यम बारिश।
गुरुवार को- धाैलपुर, झालावाड़, चित्ताैड़, कराैली, बारां प्रतापगढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर, काेटा और सवाईमाधाेपुर।