ट्रेनी एयरक्राफ्ट हुआ दुर्घटनाग्रस्त, पायलट की मौत
आजमगढ़. जिले के सरायमीर थाना क्षेत्र के फरीद्दीनपुर कोलपुर कुशहा गांव के पास ट्रेनी एअरक्राफ्ट टीबी-40 सोलो हादसे का शिकार हुआ। इसके केवल एक ट्रेनी पायलट सवार था जिसकी दुघर्टना में मौत हो गयी है। घटना कारण खराब मौसम बताया जा रहा है। कुछ स्थानीय लोगों में चर्चा है कि एअरक्राफ्ट आ, काशीय बिजली की चपेट में आने के कारण क्रैश हो गया। डीएम, एसपी सहित आलाधिकारी मौके पर जमें हैं। मामले की जांच जारी है। मृत पायलट का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
बता दें कि सरायमीर थाना क्षेत्र के फरीद्दीनपुर कोलपुर कुशहा गांव के निकट धान के खेत में सोमवार की सुबह करीब 11.20 एक हेलीकाप्टर के कै्रश होने की सूचना से हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी होते ही सरायमीर थाने की पुलिस के साथ ही जिलाधिकारी राजेश कुमार सिंह व पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह मौके पर पहुंच गए।
दुर्घटना के बाद यह अफवाह उड़ी कि स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पैराशूट के जरिए कूदते हुए देखे गए। अधिकारियों ने सबसे पहले गायब लोगों की तलाश के लिए अभियान चलाया लेकिन कहीं कुछ नहीं मिला। इसी बीच प्रशासन को सूचना मिली कि हेलीकाप्टर नहीं बल्कि एअरक्राफ्ट दुर्घटना का शिकार हुआ है।
हादसे का शिकार एअरक्राप्ट टीबी-40 सोलो ने रायबरेली के फुर्सतगंज उड़ान एकेडमी से उड़ान भरी थी और उसमें सिर्फ ट्रेनिंग पायलट कोणार्क सरन सवार थे। यह एअरक्राफ्ट मऊ जा रहा था। इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली और मृत पायलट के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दुर्घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं है।
पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि एअरक्राफ्ट इंदिर गांधी इंटरनेशनल पायलट ट्रेनिंग एकेडमी फुर्सतगंज रायबरेली से उड़ान भरी थी और इसे मऊ से वापस लौटना था। बीच में संपर्क टूटने के कारण यह कै्रश हो गया। पायलट का शव भेज दिया है। साथ ही एकेडमी को सूचित कर दिया गया है। बाकी की कार्रवाई चल रही है