राजस्थान कोरोना अपडेट- रविवार को मिले 1865 नए संक्रमित
राजस्थान में कोरोना के मरीजों का हर दिन नया रिकार्ड बन रहा है। रविवार को प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा 1 हजार 865 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए वहीं 14 मरीजों की कोरोना से मौत दर्ज की गई। खास बात यह है कि जयपुर व जोधपुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। उदयपुर, पाली, अलवर, भीलवाड़ा व अजमेर में भी मरीजों की संख्या सौ से ज्यादा रही।
प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी लगातार बढ़ रहा है।
रविवार को एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 18 हजार 184 दर्ज की गई। रविवार को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1 हजार 628 मरीजों को कोरोना ठीक होने पर छुट्टी मिल गई।