गुजरात में शनिवार को कोरोना के 1432 नए संक्रमित मिले, सबसे ज्यादा सूरत में
अहमदाबाद. राज्य में शनिवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 1432 नए मामले सामने आए। यह एक दिन में अब तक का सबसे ज्यादा मामला हंैं। राज्य में लगातार दूसरे दिन नए मरीजों की संख्या 1400 से ज्यादा पाई गई। इसके साथ ही राज्य में 1 लाख 21 हजार 930 लोग कोरोना ग्रस्त हो चुके हैं। उधर राज्य में 16 और मरीजों ने दम तोड़ दिया। अब कोरोना से मरने वालों की संख्या 3305 हो गई है।
शनिवार को सबसे अधिक 281 नए मरीज सूरत जिले में पाए गए। अहमदाबाद जिले में 178, राजकोट में 151, वडोदरा में 138, जामनगर में 126, मेहसाणा में 69 तथा गांधीनगर व बनासकांठा में 44-44 मरीज सामने आए।
कोरोना के चलते शनिवार को सूरत जिले में सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत हुई। अहमदाबाद में 3 तथा वडोदरा, भावनगर और राजकोट में 2-2 मरीजों ने दम तोड़ा। इसके अलावा गांधीनगर, अमरेली, कच्छ में एक-एक मरीज के मौत रिकॉर्ड की गई।
शनिवार को 61432 लोगों की कोरोना टेस्टिंग की गई। अब तक 37 लाख 39 हजार 982 टेस्ट किए जा चुके हैं। फिलहाल राज्य में कुल एक्टिव मरीज 16०५४ हैं। इनमें से 97 वेंटिलेेटर पर जबकि 15957 की हालत स्थिर है।