चेन्नई की विजयी शुरुवात, मुम्बई इंडियन को पांच विकेट से हराया
अबु धाबी। अंबाती रायुडू के शानदार 71 रन और दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फाफ डूप्लेसिस के नाबाद 58 रन की बदौलत यहां खेले गए आईपीएल-13 के उद्घाटन मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने गत विजेता मुंबई इंडियंस को 5 विकेट से हरा दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए, जिसके जवाब में चेन्नई ने 19.2 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने चेन्नई के दो विकेट महज 6 रन पर गिरा लिए लेकिन रायुडू और प्लेसिस ने तीसरे विकेट के लिए 115 रन जोड़कर मैच को चेन्न्नई की तरफ मोड दिया।
एनगिदी ने झटके तीन विकेट
इससे पहले दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिदी (38 रन पर तीन विकेट) के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई ने मुंबई को 162 रन पर रोक दिया। मुंबई ने पहले चार ओवर में बिना कोई विकेट खोये 45 रन ठोक दिए थे लेकिन चेन्नई के गेंदबाजों ने इसके बाद शानदार वापसी की। मुंबई की टीम अगले 16 ओवर में 117 रन ही जोड़ सकी। मुंबई की तरफ से सौरभ तिवारी ने सर्वाधिक 42 रन और ओपनर ङ्क्षक्वटन डी कॉक ने 33 रन बनाए। चेन्नई की तरफ से दीपक ने दो, रवींद्र जडेजा ने दो विकेट लिए।
मैदान खाली, टीवी पर शोर
कोरोना की वजह से यूएई में आयोजित हो रहे आईपीएल-१३ में मैदान पर दर्शकों की अनुमति नहीं है लेकिन दर्शकों ने वुर्चअल माध्यम से इसका मजा लिया। टीवी पर दर्शकों को शोर भी सुनाई दिया जबकि कैमरा दर्शक दीर्घा में नहीं दिखाया गया। कैमरे को कभी-कभी वर्चुअल मैच देख रहे दर्शकों की तरफ भी किया गया और उनको मैच का मजा लेते हुए दिखाया गया।
बदले अंदाज में दिखे धोनी
2019 विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने वाले भारत के महानतम कप्तानों में से एक महेंद्र सिंह धोनी ने 436 दिन बाद मैदान पर वापसी की है और इस बार उनका अंदाज बदला हुआ नजर आया। धोनी के शरीर से साफ पता चल रहा था कि उन्होंने जिम में अपना अच्छा-खासा समय बिताया है। उनका लुक भी अलग नजर आया। टॉस के दौरान धोनी ने माना कि उनके लिए आइसोलेशन के शुरुआती छह दिन काफी मुश्किल रहे। इस दौरान मुरली कार्तिक से बात करते हुए धोनी ने कहा, क्वारंटीन के पहले छह दिन काफी मुश्किल थे।