महिला पॉलिटेक्नीक में डिप्लोमा कोर्सेज में एडमिशन की अंतिम तिथि 28 सितंबर
प्रदेश की राजकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों में प्रवेश 28 सितम्बर तक लिए जाएंगे। इसके लिए आवेदन ऑफलाइन जमा होंगे। टेक्सटाइल डिजाइनिंग, कॉर्मशियल आर्ट, ब्यूटी कल्चर, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, इंटीरियर डेकोरेशन में रिक्त हैं सीटें पर प्रवेश मेरिट के आधार पर प्रदेश के विभिन्न महिला पॉलिटेक्नीक कॉलेजों में विभिन्न ब्रांचों में एडमिशन की तिथि बढ़ाकर 28 सितंबर कर दी गई है। गांधी नगर स्थित राजकीय महिला पॉलिटेक्नीक, सांगानेर, अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर और हनुमानगढ़ कॉलेजों में विभिन्न ब्रांचों में अभी सीटें रिक्त हैं। ऐसे में अभ्यार्थी इन सीटों पर एडमिशन के लिए 28 सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे। राजधानी जयपुर स्थित गांधी नगर और सांगानेर पॉलिटेक्नीक में टेक्सटाइल डिजाइनिंग, कॉर्मशियल आर्ट, ब्यूटी कल्चर, मॉडर्न ऑफिस मैनेजमेंट, इंटीरियर डेकोरेशन में सीटें रिक्त हैं।इनदोनों संस्थानों में सीडीडीएम विभाग में केवल आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए कुछ सीटें रिक्त हैं। इसके अलावा प्रदेश के 7 शहरों के कॉलेजों में भी कई विभागों में सीट खाली हैं। इच्छुक अभ्यार्थी चाहे तो कहीं से भी ऑफलाइन फार्म कर आवेदन कॉलेज में जमा करवा सकते हैं। एडमिशन मेरिट के आधार पर होंगे।