बीकानेर में फिर हुई लूट की वारदात, दुपहिया वाहन चुराने का मामला दर्ज
बीकानेर शहर में चोर-बदमाशों के हौंसले इतने बुलंद है कि ये आये दिन दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देकर सनसनी का माहौल पैदा कर रहे है। इस महीने फायरिंग, मारपीट, लूट, डकैती, चेन स्नेचिंग सहित वाहन चोरी के दर्जनों मामलों आ चुके है। हालांकि कुछ मामलों में पुलिस को सफलता हाथ जरूर लगी है लेकिन बहुत से मामलों में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पकड़ में नहीं आए है। इस प्रकार दिनदहाड़े शहर में हो रही संगीन वारदातों से आमजन का पुलिस प्रशासन की व्यवस्था से विश्वास उठ रहा है।
बता दें कि आज सुबह नयाशहर पुलिस थाना क्षेत्र में लूट की वारदात के बाद कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र में दुपहिया वाहन चोरी होने का मामला सामने आया है। जहां गंगाशहर निवासी प्रेमसुख उपाध्याय ने पुलिस को रिपोर्ट देते हुए बताया कि आज दोपहर 12:15 बजे वह रानी बाजार स्थित पीएनबी बैंक में चैक जमा करवाने आया था। जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति उसकी बाइक चोरी कर ले गया। परिवादी ने बताया कि उसकी होंडा ड्रीम योगा बाइक के आगे प्रेस की पट्टी व साइड में लाल-काली डिक्की लगी हुई है। परिवादी ने बताया कि जब उसने बैंक के सामने बाइक को लॉक कर खड़ी की थी और चाबी भी उसके जेब में थी। ऐसे में अनुमान लगाया जा सकता है कि बाइक चोर कितना शातिर है जिसने बहुत कम समय में लॉक बाइक को चोरी कर ली। ही