पुस्तकालयाध्यक्ष भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ से नकल करते पकड़ा परीक्षार्थी
जोधपुर: प्रदेश में आज पुस्तकालय भर्ती परीक्षा में ब्लूटूथ के जरिये नकल करते परीक्षार्थी पकड़ा गया. JNVU रजिस्ट्रार चंचल वर्मा और पुलिस मौके पर पहुंची. परीक्षार्थी नकल करते वरुण भारती स्कूल में पकड़ा गया. नकल करने वाले परीक्षार्थी का नाम श्रीराम विश्नोई है. फिलहाल परीक्षार्थी को दूसरी कॉपी दी गई. परीक्षा खत्म होने के बाद मुकदमा दर्ज होने की कार्रवाई होगी.
पेपर आउट गिरोह सक्रिय होने की खबर आई थी सामने:
आपको बता दें कि पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती-2018 परीक्षा के एक दिन पहले पेपर आउट गिरोह सक्रिय हो गए थे. जानकारी के मुताबिक सोशल मीडिया पर पेपर आउट करने का ऑडियो वायरल हो रहा था.
परीक्षा से 5 घंटे पहले 13 लाख रुपए में पेपर देने की बात कही जा रही थी. जयपुर और जोधपुर में पेपर आउट गिरोह सक्रिय हो रहे हेै. परीक्षा से पहले 3 लाख रुपए देने की बात हो रही है. तो वहीं अंतिम सिलेक्शन के बाद 10 लाख रुपए देने की बात हो रही है. दिसंबर 2019 में पहले भी पेपर आउट होने के चलते यह परीक्षा रद्द हुई थी.
आज आयोजित हुई परीक्षा:
पुस्तकालय अध्यक्ष ग्रेड थर्ड सीधी भर्ती परीक्षा-2018 का आयोजन शनिवार को हुआ. यह परीक्षा प्रदेश के 23 जिलों में आयोजित हुई. सुबह 11 बजे से 2 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा को लेकर कोरोना गाइड लाइन अनुसरण के निर्देश दिए. बिना मास्क के किसी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षार्थियों की तापमान जांच और हाथ सैनिटाइज की व्यवस्था की गई.