चूरू में खतरनाक रूप ले रहा है कोरोना, शुक्रवार को ज़िले
चूरू. जिले गुरुवार व शुक्रवार देर रात आई जांच रिपोर्ट में 95 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं। इनमें चूरू में 39, राजगढ़ में 11, सरदारशहर में 21, सुजानगढ़ में 14 और रतनगढ़ में सात, तारानगर 3 व्यक्ति कोरोना संक्रमित मिले हैं। इधर, खंडवा गांव के एक चिकित्सक की भी मौत जयपुर में हुई बताते हैं। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की है। इधर, जिले के लिए खुश खबर है कि कुल 57 लोग पॉजिटिव से नेगेटिव भी हुए हैं।
राजलदेसर. चिकित्साधिकारी प्रभारी डॉ. संजय बुंदेला ने बताया कि गुरुवार रात आई रिपोर्ट में वार्ड 11 का एक व वार्ड 17 का एक जना कोरोना पॉजिटिव पाया गया। दोनों को कोविड 19 सेंटर चूरू भिजवा दिया गया। पॉजिटिव के परिजन को होम आइसोलेट किया गया है। पॉजिटिव के परिजन व सम्पर्क में आए लोगों सहित 37 जनों के सैंपल लेकर जांच के लिए दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज चूरू भेजे है।
सुजानगढ़. कोरोना संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या चार हो गई है। गुरुवार रात गोपीनाथ मन्दिर के सामने निवासी 60 वर्षीय एक वृद्ध ने जयपुर में दम तोड़ दिया। शुक्रवार को चिकित्सा कर्मियों व नगर परिषद टीम तथा समाजसेवी श्यामसुन्दर स्वर्णकार की मौजूदगी में मृतक का दाह संस्कार गाइड लाइन के मुताबिक किया गया।
सादुलपुर. सेम्पलों की जांच रिपोर्ट में शुक्रवार को पांच कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं। जो वार्ड नं. आठ व दस के निवासी हैं। उपखण्ड अधिकारी पंकज गढ़वाल ने बताया कि 21 सैंपल पेंडिंग हैं। 28 सैंपल नेगेटिव आए हैं। कोविड सेंटर में पांच रोगी भर्ती हैं।