राजस्थान में दिल्ली के बुराड़ी जैसा कांड, पूरे परिवार ने की आत्महत्या
राजस्थान की राजधानी जयपुर से सामूहिक आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. दिल्ली के बुराड़ी कांड की तरह ही जयपुर में एक पूरे परिवार ने सामूहिक तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. यह घटना जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के राधिका विहार की बताई जा रही है. इस घटना के पीछे कर्ज की बात सामने आई है. बताया जा रहा है कि कर्जे से परेशान रहने के चलते इस परिवार ने ये गंभीर कदम उठाया है.
मिली जानकारी के अनुसार, जयपुर के कानोता थाना क्षेत्र के राधिका विहार में रहने वाले परिवार के दो सदस्यों ने शनिवार को फांसी लगा ली.
दंपति उनके दो बेटों ने फांसी लगाकर खुदकुशी की है. बताया जा रहा है कि यह परिवार ज्वैलरी व्यवसाय से जुड़ा था
याद हो कि दिल्ली के बुराड़ी में साल 2018 में एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने अपने ही घर के अलग-अलग कमरों में आत्महत्या कर ली थी. सभी लोगों के शव घर में लटके हुए मिले थे. हालांकि बाद में यह पता चला था कि तांत्रिक विद्या के चलते परिवार के इन सभी सदस्यों ने आत्महत्या की थी.