पंचायत चुनाव के पहले चरण के लिए आज भरें जाएंगे नामांकन
जयपुर. कोरोना संक्रमण से बचाव के एहतियाती उपायों के बीच हो रहे पंचायत चुनावों के पहले चरण के लिए शनिवार को नामांकन भरे जाएंगे। सुबह 10 से शाम 5 बजे तक 1003 सरपंचों और 9355 वार्ड पंचों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे। इस दौरान प्रत्याशियों को कोविड गाइडलाइन की पालना अनिवार्य तौर पर करनी होगी।
आयोग के सचिव और मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्याम सिंह राजपुरोहित ने बताया कि 20 सितंबर को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी। इसी दिन 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। चुनाव चिह्न आवंटन और अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन 20 सितंबर को ही किया जाएगा। पहले चरण के लिए 28 सितंबर को सुबह 7.30 से शाम 5.30 बजे तक मतदान कराया जाएगा।
प्रत्याशी के लिए ये एहतियात जरूरी
— चुनाव गतिविधि में शामिल होने वाले कर्मचारी, मतदाता, प्रत्याशी, पोलिंग एजेंट आदि के लिए मास्क और हाथों का सेनिटाइजेशन अनिवार्य।
— प्रत्याशी को भी बिना मास्क नामांकन के लिए निर्वाचन अधिकारी के कक्ष में प्रवेश नहीं
— नामांकन के लिए अभ्यर्थी के साथ एक ही व्यक्ति रिटर्निंग अधिकारी कक्ष में जाएगा।
— घर—घर संपर्क में भी पांच से अधिक लोग नहीं ले जाए जा सकेंगे।
— प्रचार जुलूस, रैली में गाइडलाइन का उल्लंघन करना कानून के तहत दंडनीय होगा।