भारतीय सेना की फेक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट डालने पर एडमिन के ख़िलाफ़ युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश ने करवाई एफआईआरदर्ज
भारतीय सेना का फेक आईडी बनाकर अश्लील पोस्ट और स्टोरी डालने पर फेसबुक पेज एडमिन पर साइबर क्राइम के तहत कार्यवाही करने बाबत भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश और जितेन्द्र झाबक ने थानाधिकारी सी आई श्री वेदपाल श्योराण को एफआईआर में दर्ज करवाई गई।
Facebook पर भारतीय सेना एंव भारतीय सेना:हमारी शान के नाम से fake page बनाकर उसमें अश्लील फ़ोटो,विडियो एंव पोस्ट शेयर कर रखी है इन दोनों ही पेज पर एक पर 5 लाख एंव दुसरे में 10 लाख लोग जुड़े हुए है जो की भारतीय सेना के नाम की वजह से जुड़े हुए है यह दोनों ही पेज अधिकारिक नहीं है एंव इन दोनों पेज के एडमिन द्वारा भारतीय सेना कें नाम से पेज बनाकर उसमें दुष्प्रचार किया जा रहा है जो की क़ानूनी रूप से बहुत बड़ा अपराध है |
सभी भारतीयों की भावनाएं भारतीय सेना के साथ जुडी हुई है इन फेक फेसबुक पेेज केे एडमिन द्वारा ऐसी अश्लील पोस्ट करके हमारी भावनाओं के साथ खिलवाड़ करना एंव ऐसी अश्लील पोस्ट डालना अपराध की श्रेणी में आता है |
इन दोनों पेज के एडमिन पर तुरंत प्रभाव में जाँच करके साइबर क्राइम के तहत कार्यवाही की जाने की रिपोर्ट पुलिस थाना श्रीडूंगरगढ़ में दर्ज कराई है | रिपोर्ट कराने गए युवा मोर्चा अध्यक्ष भवानी प्रकाश तावणीयाँ,जितेन्द्र झाबक,जगदीश आसोपा ने जल्द से जल्द उचित कार्यवाही करने की मांग की है ।