♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गर्मी ने किया हाल बेहाल, आज प्रदेश में चूरू रहा सबसे ज्यादा गर्म

जयपुर 18 सितम्बर 2020 प्रदेश के कुछ स्थानों को छोड़ कर पूरे प्रदेश में बरसात का इंतजार जारी है लेकिन बरसात नदारद है और सूरज आग उगल रहा है। तेज धूप,गर्मी और उमस ने आम जनजीवन बेहाल कर दिया है। राजधानी जयपुर में आज सुबह की शुरुआत गर्मी और उमस के साथ ही हुई। दिन भर तेज धूप में लोग पसीना बहाते रहे। राजधानी जयपुर का अधिकतम तापमान भी 37 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
प्रदेश के अन्य हिस्सों का भी कुछ ऐसा ही हाल रहा। वहीं सबसे अधिक गर्म 40.7 डिग्री सेल्सियस के साथ चूरू रहा। अजमेर का अधिकतम तापमान 35.9 डिग्री, कोटा 36.9 डिग्री, डबोक 32.4 डिग्री, बाड़मेर 38.1 डिग्री, जैसलमेर 37.5 डिग्री, जोधपुर 35.3 डिग्री, बीकानेर 38.6 डिग्री, श्रीगंगानगर 39.5 डिग्री, भीलवाड़ा 35.4 डिग्री, वनस्थली 37 डिग्री, अलवर 38.8 डिग्री, पिलानी 39.3 डिग्री, सीकर 37.5 डिग्री, चित्तौड़ 34.4 डिग्री और फलौदी 38.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। राजधानी जयपुर का अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 37 डिग्री और 28 डिग्री सेल्सियस रह सकता है। हालांकि भीलवाड़ा में आज 30 मिमी बरसात रिकॉर्ड की गई साथ ही डबोक में भी बरसात हुई है।
अगर आगामी चार दिनों के मौसम की बात करें तो मौसम विभाग के मुताबिक शनिवार को अजमेर, बांसवाड़ा, भरतपुर, चित्तौड़, डूंगरपुर, दौसा, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, कोटा, झालावाड़, जालौर, पाली, बाड़मेर आदि जिलों में कहीं कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। रविवार को चित्तौड़, राजसमंद, सिरोही, कोटा, उदयपुर जालौर, पाली और बाड़मेर में कहीं कहीं पर मेघगर्जन के साथ वज्रपात हो सकता है। सोमवार और मंगलवार को बांसवाड़ा, चित्तौड़, डूंगरपुर, प्रतापगढ़, राजसमंद, सिरोही, उदयपुर, कोटा और झालावाड़ में कहीं कहीं पर मेघगर्जन केसाथ वज्रपात की संभावना है।


विज्ञापन बॉक्स (विज्ञापन देने के लिए संपर्क करें)



Get Your Own News Portal Website 
Call or WhatsApp - +91 8809 666 000

Related Articles

Close
Close
Website Design By Mytesta.com +91 8809 666 000