श्री डूंगरगढ झुंझु सहित इन क्षेत्रों में मिले कोरोना संक्रमित
अभी आए पॉजीटिव इन क्षेत्रों से
रेलवे स्टेशन, फड़ बाजार, मुरलीधर कॉलोनी, मयूर विहार, इन्द्रा कॉलोनी, समता नगर, सुदर्शना नगर, शीतला गेट, आचार्यों का चौक, नत्थूसर बास, हर्षों का चौक, जेएनवीसी, कोचरों का मोहल्ला, आदर्श कॉलोनी, सादुलगंज, जामसर, ब्रह्मपुरी चौक, दंतौर वार्ड नंबर 3, नथानियों की सराय, नाथ सागर वार्ड नंबर 45, बेदों का चौक, बेसिक स्कूल के सामने वार्ड नंबर 3, ठंठेरा चौक, कोलायत, झझु, गिरराजसर कोलायत, कालू बास श्रीडूंगरगढ़, वसुंधरा कॉलोनी श्रीडूंगरगढ़, बिग्गा बास श्रीडूंगरगढ़, पाबूबारी के बाहर, पटेल नगर, तेलीवाड़ा चौक क्षेत्र से हैं।